ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :
$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन
Oxidation is the gain of oxygen.
For example :
$(i)$ $C{O_2}\, + \,\mathop {{H_2}\, \to \,CO\, + \,{H_2}O}\limits_{Addition\,of\,oxygen\, - \,oxidation} $
$(ii)$ $\mathop {2Cu\, + {O_2}\, \to \,2CuO}\limits_{Gain\,of\,oxygen\,- \,Oxidation} $
In equation $(i)$, $H_2$ is oxidized to $H_2O$ and in equation $(ii)$, $Cu$ is oxidised to $CuO$.
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
विकृतगंधिता
क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।
विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।